विश्व एड्स दिवस पर होशियारपुर में जागरूकता वाकाथान का आयोजन - विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने दी हरी झंडी, युवाओं ने लिया जागरूकता का संकल्प - एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना बेहद आवश्यकः विधायक जिंपा



होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा 
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला नशा मुक्ति व पुनर्वास सोसायटी की ओर से आज सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (को-एड) घंटाघर से बस स्टैंड तक जागरूकता वाकाथान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने हरी झंडी दिखाकर किया। वाकाथान में विद्यार्थियों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इससे पूर्व सरकारी स्कूल घंटाघर में एड्स जागरूकता सेमीनार आयोजित किया गया। सेमीनार में विशेषज्ञों ने एचआईवी/एड्स से संबंधित जानकारी साझा की और इसके रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही जानकारी और शिक्षा देकर ही इस बीमारी से बचाव संभव है। उन्होंने जिला नशा मुक्ति व पुनर्वास सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

विधायक जिंपा ने कहा कि सरकार और समाज मिलकर ही इस चुनौती का सामना कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। साथ ही उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को भी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया ताकि नई पीढ़ी सुरक्षित और जागरूक बन सके। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है, जो समाज को एड्स जैसी बीमारी से बचा सकता है।

कार्यक्रम में केंद्र की मनोचिकित्सक डॉ. सिमरन सैनी मनोचिकित्सक सिविल हॉस्पिटल होशियारपुर ने भी संबोधित किया और एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सही जानकारी और संवेदनशीलता ही इस बीमारी से लड़ने का सबसे बड़ा साधन है।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने संकल्प लिया कि वे समाज में जागरूकता फैलाने और एड्स मुक्त भारत बनाने में अपना योगदान देंगे। वाकाथान के दौरान विद्यार्थियों ने जागरुकता नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया और संदेश दिया कि एकजुट होकर ही इस बीमारी से लड़ाई जीती जा सकती है।

इस अवसर पर डॉ. जसलीन कौर मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज जिला नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र,  प्रशांत आदिया काउंसलर, संदीप कुमारी साइकोलॉजिस्ट, परमिंदर कौर काउंसलर, एच.एच.ओ किरण सिंह, करुण शर्मा प्रिंसिपल सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (को-एड ) घंटाघर, वरिंदर वैद भी मौजूद थे।

Comments