सी.टी ग्रुप एवं आर. जे. क्रिएटर्स वखरा स्वैग की ओर से वीकेंड ऑफ वैलनेस का भव्य आयोजन सांसद डॉ. राजकुमार, विधायक जिंपा और डॉ.इशांक बने समारोह की शान
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
रेलवे मंडी ग्राउंड होशियारपुर में सी.टी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन जालंधर तथा वखरा स्वैग
आरजे क्रिएटर द्वारा "वीकेंड ऑफ वैलनेस" नाम का एक सेहत संबंधी कार्यक्रम का भव्य योजन करवाया गया। इस कार्यक्रम का मनोरथ होशियारपुर निवासियों को जुंबा मार्शल आर्ट, योग तथा सेहत संबंधी सभी प्रकार के टूलज जो हमें फिट रखने का था, जिसका बहुत ही सफल आयोजन हुआ और होशियारपुर निवासियों ने हजारों की तादाद में इस समारोह में भाग लेकर यह दिखाया होशियारपुर निवासी सेहत के लिए उतना ही सजग है जितना के आर. जे. क्रिएटर्स जैसी संस्थाएं ऐसे प्रोग्राम करवाने के लिए सजग है । इस अवसर पर आरजे. क्रिएटर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ पंकज शिव व व रेनू कंवर विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सिटी ग्रुप की तरफ से डायरेक्टर अनुराग शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गगन जोड़ा विशेष तौर पर उपस्थित थे । इस समारोह की शान बढ़ाने के लिए सांसद डॉक्टर राजकुमार चब्बेवाल,विधायक पंडित ब्रह्म शंकर जिंपा और डॉ.इशांक, मेयर होशियारपुर सुरेंद्र कुमार विशेष तौर पर पहुंचे । इस अवसर पर हजारों की संख्या में होशियारपुर वासियों ने तथा खास तौर पर स्कूली बच्चों ने इस समारोह में भाग लिया। इस समारोह में अलग-अलग अकादमी और स्कूलों के बच्चों ने भांगड़ा गतका, जुंबा, मार्शल आर्ट, योग के माध्यम से होशियारपुर निवासियों को अपनी सेहत बढ़िया रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान म्यूजिक की ताल पर होशियारपुर के हजारों लोग झूम रहे थे तब यह दृश्य देखते ही बनता था। इस अवसर पर आर. जे. क्रिएटर्स की तरफ से डॉक्टर पंकज शिव ने बताया के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाधीश होशियारपुर मैडम आशिका जैन तथा एस एसएसपी संदीप मलिक एवं समूह पुलिस टीम का विशेष तौर से धन्यवाद करते हैं जिनके सहयोग के बिना इस कार्यक्रम को सफल बनाना संभव नहीं था इसके साथ उन्होंने
सांसद डॉ. राजकुमार, विधायक जिंपा और डॉ.इशांक का भी धन्यवाद किया जिन्होंने होशियारपुर निवासियों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। उन्होंने कार्यक्रम के स्पॉन्सर फॉक्सवैगन लाली मोटर्स, पंजाबी लिबास, जीएम फैब्रिकस, लक्षिता, लिवासा हॉस्पिटल, गुप्ता प्लाईवुड आदि का विशेष धन्यवाद किया।
सी.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट दी गई और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट तथा मेडल दिए गए।
आर.जे क्रिएटर्स सी. टी ग्रुप की ओर से सैकड़ों लोगों को ईनाम बांटे गए।
डॉक्टर पंकज शिव और डॉक्टर अनुराग शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।

Comments
Post a Comment