चब्बेवाल में AAP का ज़ोरदार जनसंपर्क अभियान विधायक डॉ. ईशांक कुमार ने जिला परिषद् जोन भाम के गांवों में मांगा समर्थन


 होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा 
जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति चुनाव को लेकर चब्बेवाल क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। सोमवार को चब्बेवाल के विधायक डॉ. ईशांक कुमार ने जिला परिषद् जोन भाम के गांवों ठक्करवाल,
बड्डों, रहल्ली, मखसू्सपुर, भाम और दिहाना में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया। इन गांवों में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।
 डॉ इशांक ने जिला परिषद् भाम से आप उम्मीदवार डा विपन कुमार तथा ब्लॉक समिति ज़ोन बड्डों से मनप्रीत कौर, भाम से रंजीत कौर एवं नडालों से रणबीर सिंह के लिए लोगों का साथ माँगा। गाँव वासियों को संबोधित करते हुए डॉ. ईशांक कुमार ने कहा कि उन्होंने गांवों के विकास, पारदर्शिता और जनकल्याण को हमेशा प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं पर तेज़ी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि “जनता हमारे कार्य से संतुष्ट है।” लोगों ने भी स्वीकार किया कि क्षेत्र में विकास कार्य बिना रुकावट जारी हैं और वह अपने विधायक की कार्यशैली से खुश हैं । 
विधायक डॉ इशांक ने विश्वास जताया कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति में AAP उम्मीदवारों की जीत से विकास की रफ्तार और तेज़ होगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे भारी मतों से पार्टी उम्मीदवारों को विजयी बनाएं। इस प्रचार के दौरान गाँव बड्डों की चुनावी बैठक में होशियारपुर के सांसद डॉ राज कुमार चब्बेवाल भी डॉ इशांक तथा उम्मीदवारों के समर्थन में अपील करने पहुंचे। 
 इस अवसर पर पूर्व सरपंच जसविंदर सिंह ठक्करवाल, रिकी परमार बड्डों, सरपंच भाम परविंदर सिंह जसवाल, गोपी भाम, रंजीत कुमार (प्रेसिडेंट SC विंग चब्बेवाल), नवू ठक्करवाल, हरि राम सिद्धू, डॉ. किरपाल सिंह भगतुपुर, डॉ. सुखविंदर बड्डों, डॉ. परमिंदर सूद तथा रनजिंद्र गिल राणा (सरपंच पिंड मौजो मजारा) सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments