होशियारपुर दलजीत अज्नोहा
प्राचीन शिव मंदिर (भूतगिरी) प्रांगण में विकास समिति की एक बैठक प्रधान प्रदीप डोगरा कि अध्यक्षता में हुई। जिसमें विशेष तौर पर ऊना रोड वेल्फेयर सोसायटी के चेयरमैन अशोक सूद (हैप्पी) उपस्थित हुए। इसमें सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने भोले शंकर जी से आर्शावाद लिया तथा बाद में सलाना भंडारे के कार्ड रिलिज किए गए। जिसमें हैप्पी सूद ने कहा कि हमारा वार्षिक भंडारा 4 जनवरी 2026 को बड़ी धूमधाम से करवाया जा रहा है तथा उन्होंनें सभी नगर निवासियों से समय पर आकर भगवान से आर्शावाद प्राप्त करके प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। इस अवसर पर साहनी टाईलस के एमडी राकेश साहनी, डा. भारत भूषण सूद, तरसेम महाजन, सेठ शादी, आरती सूद, लाल, गौतम नगर के प्रधान अशोक शर्मा, शुभम मरवाहा, एससी पूरी, संदीप ठाकुर, बौबी सिंह, जगदीप सिंह, कैं. दर्शन सिंह, अरविंदर वर्मा, कैं. गोबिंद जयसवाल, हिंदू भल्ला, नितिन वर्मा, रमन, अश्विनी शर्मा, वैभव सोनी, अर्पण सूद, सूरज प्रकाश शर्मा, शंभू कालिया अग्रवाल, नरेंद्र गोंगना, दिलबाग सिधू, संदीप कुमार, पंकज बेदी, साहिल, प्रवीण गुप्ता, संदीप कुंदरा, रूदरा, विकास शर्मा, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment