होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, पंजाब ने अपने कैंपस में नेशनल यूथ पार्लियामेंट 2026 के डिस्ट्रिक्ट राउंड को सफलतापूर्वक होस्ट किया, जो एक नेशनल लेवल का इवेंट और डिस्ट्रिक्ट लेवल का कॉम्पिटिशन है। यूनिवर्सिटी को भारत सरकार के माई इंडिया इनिशिएटिव के तहत डिस्ट्रिक्ट नवांशहर के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है।
यह कॉम्पिटिशन “50 साल की इमरजेंसी: भारतीय डेमोक्रेसी के लिए सबक” थीम पर ऑर्गनाइज़ किया गया था, जिसमें स्टूडेंट्स को भारत में इमरजेंसी के कॉन्स्टिट्यूशनल, पॉलिटिकल और डेमोक्रेटिक असर पर सोचने के लिए बढ़ावा दिया गया। डिस्ट्रिक्ट लेवल राउंड में कुल 21 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया और सिम्युलेटेड पार्लियामेंट्री सेशन के ज़रिए पार्लियामेंट्री प्रोसीजर, डेमोक्रेटिक वैल्यू और नेशनल इश्यू की शानदार समझ दिखाई।
पार्टिसिपेंट्स ने डिबेट, डिस्कशन और क्वेश्चन पीरियड में एक्टिवली हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने बेहतरीन पब्लिक स्पीकिंग स्किल, लीडरशिप क्वालिटी और डेमोक्रेटिक गवर्नेंस के बारे में अवेयरनेस दिखाई। उनके परफॉर्मेंस को एक एक्सपर्ट पैनल ने कॉन्फिडेंस, कंटेंट, आइडिया की क्लैरिटी और पार्लियामेंट्री फंक्शनिंग के ज्ञान के आधार पर इवैल्यूएट किया। इस यूथ पार्लियामेंट सेशन के जज सतपाल सिंह प्रोफेसर लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर, श्रीमती इंदरजीत कौर प्रिंसिपल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमाना, डॉ. नवनीत चोपड़ा डीन एकेडमिक अफेयर्स LTSU, डॉ. अजीत सिंह डिप्टी डायरेक्टर रिटायर्ड थे। नेशनल यूथ पार्लियामेंट 2026 के स्टेट-लेवल राउंड के लिए 10 बेहतरीन स्टूडेंट्स को चुना गया। यह अचीवमेंट यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का पल है और यूथ लीडरशिप और डेमोक्रेटिक एजुकेशन की दिशा में इसके लगातार प्रयासों को दिखाता है। यूनिवर्सिटी के चांसलर, श्री N.S. रियात और वाइस चांसलर डॉ. A.S. चावला ने यूनिवर्सिटी कैंपस में यूथ पार्लियामेंट सेशन की तारीफ की।
इस इवेंट को रतन कौर असिस्टेंट डायरेक्टर यूथ सर्विसेज़ और श्री शुभम शर्मा प्रोग्राम ऑफिसर ने अच्छे से कोऑर्डिनेट किया, जो सभी पार्टिसिपेंट्स की तारीफ और चुने गए स्टूडेंट्स को उनके आने वाले स्टेट-लेवल कॉम्पिटिशन के लिए शुभकामनाओं के साथ खत्म हुआ

Comments
Post a Comment