तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट 2 जनवरी से शुरू, 4 को होगा फाइनल



होशियारपुर दलजीत अज्नोहा 
। राणा हॉकी अकादमी होशियारपुर की तरफ से चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित 12वां हॉकी टूर्नामेंट सरकारी कालेज की हॉकी ग्राउंड, होशियारपुर में 2 से 4 जनवरी 2026 को करवाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए चेयरमैन रणजीत राणा ने बताया कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 2 से 4 जनवरी तक तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि प्रतियोगिता में सभी मुकाबले रोमांचक होंगें। उन्होंनें बताया कि विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

Comments