अंडर-14 क्रिकेट में होशियारपुर ने नवांशहर को हराकर लगातार अर्जित की तीसरी जीतः डा. रमन घई-हरदित्तदीप ने दूसरे नवाद शतक 107, युवराज ने 38 रन तथा आराध्य शर्मा ने लिए 3 विकेट



होशियारपुर दलजीत अज्नोहा 
। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में होशियारपुर टीम ने नवांशहर को हराकर लगातार तीसती जीत अर्जित की। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि खराब मौसम के कारण 50 ओवरों की जगह 38-38 ओवरों के मैच में होशियारपुर ने हरिदत्तदीप सिंह के शानदार नवाद 107 तथा युवराज ठाकुर के 37 रनों की बदौलत नवांशहर को 138 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत अर्जित की। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर की टीम ने टॉंस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 38 ओवरों में हरदित्तदीप सिंह की लगातर दूसरे शतक 107 रन तथा उपकप्तान युवराज ठाकुर के 37, मनकरण ने 31, लक्ष्यदीप सिंह संधू ने 18 तथा कैप्टन मनन नारायण ने नावाद 15 रनों का योगदान दिया। नवांशहर शहर की ओर से गेंदबाजी करते हुए वनीत कुमार, आरव चौधरी, किवान कुमार ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। जीत के लिए 38 ओवरों में 217 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी नवांशहर की टीम 38 ओवरों में 8 विकटों के नुकसान पर मात्र 78 रन ही बनाकर ही आल आउट हो गई। नवांशहर टीम की ओर से केवान कुमार ने 20, अर्षदीप ने 16 रनों का योगदान दिया। होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए आराध्य शर्मा ने 3, ईशान अत्तर ने 2, कैप्टन मनन नारायण, पार्थ तथा राजवीर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। इस जीत के साथ होशियारपुर ने 4 अंक प्राप्त किए। टीम की इस जीत पर एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि पिछले 6 महीने से जिला कोच दलजीत सिंह, जूनियर कोच दलजीत धीमान, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी ने जिस तरह टीम को कड़ा अभ्यास करवाया,उसी का नतीजा है कि टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शनकर टीम को आगे ले जा रहे है। होशियारपुर की इस जीत पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, डा. पंकज शिव, संयुक्त सचिव विवेक साहनी ने समूह एसोसिएशन की ओर से टीम को बधाई दी। इस अवसर पर जिला मुख्य कोच दलजीत सिंह, जूनियर कोच दलजीत धीमान, पंकज पिंका, दिनेश शर्मा, जिला महिला कोच दविंदर कौर, जूनियर कोच निकिता कुमारी ने इस जीत पर खुशी प्रकट करते हुए खिलाड़ियों से आगे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जाहिर की। इस अवसर पर जिला ट्रेनर व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी तथा कोच तारा चंद, सोढी राम, कोच दीपक कुमार, सलैक्टर नरेश कालू, पूर्व क्रिकेटर अनिल हंस ने भी खिलाड़ियों की इस जीत पर बधाई दी। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर का अगला मुकाबला 1 जनवरी 2026 को जिला मोहाली की टीम के साथ मोहाली में खेला जाएगा।

Comments