1.15 करोड़ की लागत से बनी भाम गाँव की फिरनी ग्रामीणों के लिए बड़ी सौगात – विधायक डॉ. इशांक कुमार 18 फ़ुट चौड़ी कंक्रीट सड़क से ग्रामीणों की माँग हुई पूरी
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गाँव भाम की फिरनी को कंक्रीट से पक्का बनाने का गाँववासियों से किया गया वादा पूरा कर दिया गया है। यह जानकारी चब्बेवाल क्षेत्र से आप पार्टी के विधायक डॉ. इशांक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस 1.5 किलोमीटर लंबी फिरनी को कंक्रीट का बनाया गया है और सड़क को 18 फ़ुट चौड़ा भी किया गया है, जिस पर 1.15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या के कारण यह सड़क बार-बार टूट जाती थी, लेकिन अब कंक्रीट बनने से यह अधिक टिकाऊ रहेगी और चौड़ी होने के कारण आम आवाजाही भी सुगम होगी।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में सड़कों के बुनियादी ढाँचे को विकसित करने के लिए तेज़ी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के बुनियादी ढाँचे को मजबूत बनाना सरकार की प्राथमिकता है ताकि लोगों को यात्रा के दौरान सुविधा मिल सके। डॉ. इशांक कुमार ने कहा कि उनका मुख्य एजेंडा विकास है, इसलिए सभी गाँवों का बिना किसी भेदभाव के, लोगों की ज़रूरतों के अनुसार विकास करवाया जा रहा है।
लोगों से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने कहा कि चब्बेवाल क्षेत्र तेज़ी से विकास के मार्ग पर है और उनका लक्ष्य लोगों के सहयोग से लोक-कल्याण के काम करना है। उन्होंने बताया कि जिन गाँवों में भी विकास कार्यों के लिए फंड जारी किए जा रहे हैं, वहाँ गलियों-नालियों सहित सभी कामों की गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुए खेल मैदान, सीवरेज और जिम आदि के काम शुरू किए जा चुके हैं। इस अवसर पर उपस्थित गाँववासियों ने इस फिरनी और गाँव में किए जा रहे अन्य विकास कार्यों के लिए अपने विधायक का धन्यवाद किया और उनके समर्थन में अपनी एकजुटता दोहराई।

Comments
Post a Comment