**पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजीपी डॉक्टर नरेश अरोड़ा का माहिलपुर में भव्य स्वागत, **पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम की जानकारी दी गई


हुशियारपुर / दलजीत अजनोहा
पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजीपी डॉक्टर नरेश अरोड़ा अपने व्यक्तिगत दौरे पर माहिलपुर पहुंचे। इस अवसर पर फगवाड़ा रोड, माहिलपुर में एक सादे परंतु प्रभावशाली कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समाजिक हस्तियों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया। इस स्वागत समारोह में गुरनाम सिंह बैस, राजिंदर सिंह, बहादर खान, एडवोकेट अश्वनी वर्मा (कोर्ट कॉम्प्लेक्स, हुशियारपुर), एडवोकेट राज दविंदर सिंह (माहिलपुर), कुलविंदर सिंह हीरा (बॉक्स फैक्ट्री), नंबरदार साहिब सिंह और गुरिंदर प्रीत सिंह उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में दलजीत अजनोहा द्वारा लिखी पुस्तक ‘गुरु महिमा’ भी उन्हें भेंट की गई।इस अवसर पर बात करते हुए पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजीपी डॉक्टर नरेश अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई नशा विरोधी अभियान के तहत पूरे पंजाब में पुलिस की कार्यप्रणाली प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि लोकल लोगों से भी पुलिस को पूरा सहयोग मिल रहा है। पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में लगातार तत्पर है। जो भी जवान नशे में फंसे हैं, उन्हें परिवार की मदद से नशा छुड़ाने वाले केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा है। इलाज के बाद उनके लिए रोजगार की भी सुविधा प्रदान की जाती है ताकि वे पुनः बुरी समाजिक आदतों में फंस कर अपनी जिंदगी खराब न करें।डॉ. अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में अमन-शांति बनाए रखने के लिए कानून के तहत किसी भी हालत में ढील नहीं दी जाएगी। जवानों से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहें, खेलकूद और पढ़ाई पर ध्यान दें ताकि वे स्वस्थ और मजबूत बन कर समाज की सेवा कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने नशा विरोधी अभियान तथा पुलिस की कार्रवाईयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस प्रकार, पंजाब पुलिस और सरकार मिलकर नशा मुक्त पंजाब बनाने के प्रति सक्रिय कदम उठा रहे हैं, जहां युवा स्वस्थ और भविष्य के लिए तैयार हो रहे हैं।

Comments