तीक्ष्ण सूद ने योग मुकाबलों के लिए होशियारपुर की टीम को किया रवाना ।


होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा 
जिला योग मुकाबलों में 
विजेता  प्रतिभागियों की 30 सदस्यीय टीम को आज पूर्व कैबिनेट मंत्री व जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री तीक्ष्ण सूद ने राज्य स्तरीय मुकाबलों  के लिए रवाना किया। इस टीम में 25 प्रतिभागियों के साथ योग गुरु अनीता जसवाल, कुछ अधिभावक तथा अध्यापक भी शामिल थे।श्री सूद ने अभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पिछले सालों की तरह होशियारपुर की योग टीम बेहतर प्रदर्शन करके पदक लेकर आएगी। इस मौके पर जिला योग एसोसिएशन के सेक्ट्री राम देव यादव तथा सक्रिय कार्यकर्ता स. जोगिंदर सिंह भी उपस्थित थे।

Comments