हुशियारपुर /दलजीत अजनोहा/ - बहुजन समाज पार्टी चबेवाल हलके के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक युवा भट्टी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में एडवोकेट पलविंदर माणा, जो जिला और हलका चबेवाल के इंचार्ज हैं, विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।बैठक में जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनावों पर मंथन किया गया और उपस्थित नेताओं ने चुनाव प्रारूप एवं रणनीति पर विचार विमर्श किया। एडवोकेट पलविंदर माणा एवं युवा भट्टी ने कहा कि छबेवाल हलका में बहुजन समाज पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और अधिक से अधिक सीटें जीतकर पार्टी के खाते में जोड़ेगी। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पूर्व छबेवाल हलके में बसपा ने पाँच सीटें जीती थीं।उपस्थित नेता कार्यकर्ताओं को चुनावी मुकाबले में टीम वर्क पर जोर देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पार्टी हाई कमांड के निर्देशानुसार दो दिन के भीतर उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार कर सार्वजनिक की जाएगी।पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुरूप बहुजन समाज पार्टी चबेवाल हलके में मजबूती से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर रही है।बैठक में राकेश कुमार किट्टी, सूबेदार हरभजन सिंह, राजविंदर सिंह कालेवाल, सतपाल बड़ा, जस्सी खानपुर, सदेश भट्टी, सतपाल कालेवाल, डॉ. हरणेक सिंह भगतपुर, मास्टर हरिकृष्ण, राजेश भुनो, राम स्वरूप बिलासपुर, विशाल विहाला, जगदीप सिंह, कुलविंदर सिंह, अनिकेत माणा, जित्ता विहाला, सूबेदार हरकमजीत, सागर आदि मौजूद थे।

Comments
Post a Comment