जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव में पूरी ताकत लगाएंगे - लाली बाजवा *जहानखेड़ा से इकबाल सिंह गोपी को पार्टी उम्मीदवार घोषित
*हुसियारपुर/दलजीत अजनोहा: शिरोमणि अकाली दल ने जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों में पूरी ताकत लगा कर लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। यह घोषणा अकाली दल के जिला अध्यक्ष शहरी जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने जहानखेड़ा की जिला परिषद सीट से पार्टी के उम्मीदवार इकबाल सिंह गोपी को घोषित करते हुए की। इस मौके पर संजीव तलवार, शमशेर सिंह भारद्वाज, जगतार सिंह, सुखजिंदर सिंह औजला (प्रधान सॉय दोआबा), जपिंदर अटवाल, इंद्रजीत कंग (यूथ प्रधान देहाती), बब्बू बजवाड़ा सहित अन्य नेता मौजूद थे।लाली बाजवा ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में पार्टी एकजुट है, लेकिन इसी वजह से विपक्ष की सरकार अकाली दल के नेताओं को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी हाईकमान द्वारा जिला परिषद और ब्लॉक समिति की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद हर सीट पर पूरी मेहनत और लगन से चुनाव लड़ाई लड़ी जाएगी।लाली बाजवा ने आगे कहा कि पार्टी की नीतियों को हर घर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता लगन से काम करेगा और 2027 में विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल की सरकार पंजाब में बनाई जाएगी।

Comments
Post a Comment