सरकार की मंजूरी पर श्री खुरालगढ़ साहिब में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बड़े प्रोजेक्ट / संत निर्मल दास बाबेजोड़े, संत सतविंदर हीरा
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
संत बाबा निर्मल दास बाबेजोड़े, प्रमुख गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसाइटी पंजाब आज श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धार्मिक स्थल चरणछोह सच्चखंड बेगमपुरा श्री खुरालगढ़ साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने संत सतविंदर हीरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन भारत और उपस्थित संगतों के साथ विचार-विमर्श किया और चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की।इस दौरान संत निर्मल दास बाबेजोड़े व संत सतविंदर हीरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि श्री गुरु रविदास बेगमपुरा सदन में शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति के लिए देश-विदेश की संगतों ने जमीन खरीदी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अनुमति देती है तो यहां संगत के लाभ के लिए पंजाब में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी क्रांति लाने हेतु गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसाइटी (पंजीकृत) पंजाब और ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन (पंजीकृत) भारत स्कूल, तकनीकी संस्थान तथा अस्पताल जैसे प्रोजेक्ट विकसित करेंगे।उन्होंने बताया कि गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसाइटी और आदि धर्म मिशन का प्रमुख उद्देश्य संगत के हित में कार्य करना तथा सतगुरु रविदास महाराज की क्रांतिकारी वाणी और समाज के महान नेताओं के मिशन का प्रचार-प्रसार करना है।इस मौके पर गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसाइटी पंजाब की बिल्डिंग इंचार्ज बहन संतोष कुमारी ने कहा कि श्री खुरालगढ़ साहिब में समस्त जनकल्याण के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और लड़कों-लड़कियों के लिए तकनीकी कॉलेज खोलने की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसाइटी के द्वारा श्री गुरु रविदास पब्लिक स्कूल चूहड़वाली, निर्मला छाऊनी बेगमपुरा आश्रम हरिद्वार जैसे प्रोजेक्ट बेहतर प्रबंधन और उन्नत सोच के तहत संचालित किए जा रहे हैं।बहन संतोष ने बताया कि संत निर्मल दास बाबेजोड़े जी के नेतृत्व में संत बाबा प्रीतम दास चैरिटेबल अस्पताल रायपुर रसूलपुर में प्रतिवर्ष हजारों मरीजों की आंखों के ऑपरेशन मुफ्त किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि संगतों की सुविधा के लिए जल्द ही श्री खुरालगढ़ साहिब में भी इसी तरह की सुविधाएं लगातार शुरू होंगी।इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंजाब और हरियाणा की संगतें उपस्थित थीं।

Comments
Post a Comment