हुस्थियारपुर/दलजीत अजनोहा
शिरोमणि अकाली दल बादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सोहन सिंह ठंडल को पार्टी का राष्ट्रीय जनरल सचिव नियुक्त किया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान, नव नियुक्त राष्ट्रीय जनरल सचिव सोहन सिंह ठंडल ने कहा कि जो जिम्मेदारी अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि वे पहले भी पार्टी में सीनियर उप अध्यक्ष और मेंबर कोर कमेटी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं

Comments
Post a Comment