जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र द्वारा मदर मैरी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में विश्व एड्स दिवस मनाया गया जागरूकता ही बचाव — एड्स का उपचार सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क उपलब्ध : डॉ. स्वाति डी.एम.सी.
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
माननीय उपायुक्त होशियारपुर आशिका जैन, आई.ए.एस. के दिशा-निर्देशानुसार डॉ. स्वाति शिहमार, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर होशियारपुर के नेतृत्व में तथा डॉ. जसलीन कौर, मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज नशा छुड़ाव केंद्र और प्रिंसिपल डॉ. रमनदीप कौर की उपस्थिति में जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र की ओर से मदर मैरी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, नसराला में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का थीम “रुकावटों को पार करते हुए, एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना” रखा गया, जिसके तहत विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. स्वाति शिहमार डी.एम.सी. ने विद्यार्थियों को एच.आई.वी./एड्स के कारणों, इसकी रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में एच.आई.वी. की जाँच, काउंसलिंग और उपचार पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि आई.सी.टी.सी. केंद्रों पर संक्रमण की जाँच और काउंसलिंग की जाती है तथा ए.आर.टी. केंद्रों पर एच.आई.वी. पॉज़िटिव मरीजों का नियमित उपचार प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर डॉ. जसलीन कौर ने भी एच.आई.वी./एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, सामाजिक भेदभाव खत्म करने और सुरक्षा उपाय अपनाने के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया।
काउंसलर परमिंदर कौर और प्रशांत ने नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए नशे से बचाव और उपचार हेतु उपलब्ध सेवाओं के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने एड्स जागरूकता संदेश से संबंधित पोस्टर तैयार किए। प्रतियोगिता में हरलीन कौर ने प्रथम स्थान, रमनदीप कौर ने द्वितीय स्थान, कैरल सिद्धू ने तृतीय स्थान और नरेश सिंह ने रनर-अप स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को एच.आई.वी./एड्स की रोकथाम, सुरक्षित जीवनशैली अपनाने और समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की गई।

Comments
Post a Comment