रामटटवाली/दलजीत अज्नोहा
रतन भारद्वाज गोत्र की ओर से गांव रामटटवाली में वार्षिक पूजा और लंगर का विशाल भंडारा श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस धार्मिक समारोह में समस्त परिवारों ने एकजुट होकर कुल देवी की पूजा-अरदास की और गोत्र की परंपराओं के अनुसार सभी धार्मिक रीतियों का पालन किया।
इस अवसर पर डॉ. विजय शर्मा, वरिंदर शर्मा, रजिंदर शर्मा, एक्स-ईएन अजय कुमार, समाजसेवी एवं पत्रकार संजीव कुमार, नीरज शर्मा, विकास शर्मा सहित सभी परिवारों ने उपस्थित होकर श्रद्धापूर्वक कुल देवी की पूजा अर्पित की। उपस्थित सदस्यों ने आगामी पीढ़ियों को भी इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर से जोड़े रखने का संकल्प लिया।
पूजा के उपरांत लंगर का प्रबंध किया गया, जिसमें संगत को प्रसाद और भोजन परोसा गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने श्रद्धा, आस्था और सेवा भाव से भागीदारी निभाई।
स्थानीय निवासियों ने इस प्रकार के आयोजनों को गोत्र की एकता, भाईचारे और सांझी विरासत को मजबूत करने वाला सराहनीय प्रयास बताया।

Comments
Post a Comment