होशियारपुर/दलजीत अंजनोहा
रैयत बहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, होशियारपुर के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा नवंबर माह में आयोजित NSS, आउटरीच एवं एक्सटेंशन गतिविधियों के तहत किए गए समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए डॉ. पल्लवी पंडित, डीन – यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एजुकेशन को वरिष्ठ पत्रकार श्री संजीव कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवधि के दौरान विश्वविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैलियाँ, वृक्षारोपण तथा सामाजिक संदेशों के प्रसार से संबंधित कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। इन गतिविधियों में छात्रों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाजहित में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर रेयात बहरा ग्रुप पंजाब की तीन विश्वविद्यालयों के ग्रुप वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) संजय कुमार तथा रैयत बहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, होशियारपुर के वाइस चांसलर डॉ. चंदरमोहन ने उपस्थित होकर Rayat Bahra International CBSE School एवं RBPU, Hoshiarpur के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
डॉ. पल्लवी पंडित ने कहा कि इन गतिविधियों की सफलता टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से— डॉ. अतुल खजूरिया, डीन – यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर साइंसेज़ डॉ. रंगनाथ, डीन – यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ डॉ. ज्योत्सना, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग डॉ. मनिन्दर पाल सिंह, डीन – यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ फ़ार्मेसी
के महत्वपूर्ण सहयोग का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, महिला सुरक्षा तथा सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना ही इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी इन प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को और अधिक व्यापक एवं प्रभावी रूप से जारी रखने का आश्वासन दिया।

Comments
Post a Comment