अकाली नेता कंचनप्रीत कौर का बरी होना सरकार पर बड़ा सवालिया निशान लगया/ लाली बाजवा, एडवोकेट शमशेर भारद्वाज


हुशियारपुर/दलजीत अजनोहा
बीती रात तरन तारन की माननीय अदालत ने अकाली नेता प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर को आधी रात तक वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद सभी आरोपों से बरी कर दिया। यह सरकार की बदले की राजनीति पर एक बड़ी तान है। इस अवसर पर एडवोकेट शमशेर भारद्वाज ने कहा कि अकाली दल की वापसी देखते हुए मौजूदा सरकार बुरी तरह बुरीहाल है और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके अकाली नेताओं के खिलाफ झूठे केस दर्ज कराए जा रहे हैं। हालांकि आम जनता सब जानती है और आगामी जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी को समर्थन देगी।इस मौके पर सतविंदर बेदी, एडवोकेट सुखविंदर सिंह औजला, विक्रम ठाकुर, जपिंदर अटवाल, कुलदीप सिंह बाबू मौजूद थे।

Comments