श्रीमद्भागवत कथा निरंतर जारी


माहिलपुर/दलजीत अजनोहा
समूचे नगरवासी, दुकानदार, एन.आर.आई और क्षेत्र की सभाओं के सहयोग से श्रीमद्भागवत कथा स्वर्ण पैलेस में निरंतर श्रद्धापूर्वक आयोजित की जा रही है। इस कथा का गुणगान आचार्य तरुणानंद गोस्वामी जी द्वारा किया जा रहा है, जो आई हुई सभाओं को प्रसन्न कर रहे हैं।श्रीमद्भागवत कथा के आज के प्रसंग में उन्होंने कहा कि इसके पाठ और श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने श्री सुखदेव मुनि जी महाराज एवं प्रीक्षत महाराज जी की कथा सुनाते हुए बताया कि उन्हें गर्भ ज्ञान में ही भगवान के दर्शन हुए थे।इस अवसर पर भगवान का भंडारा भी श्रद्धापूर्वक वितरित किया जा रहा है। इस दौरान प्रेमनाथ प्रधान, तजिंदर मदान सिंपल, सुखदेव बसी, खरेती लाल, हरप्रीत हैप्पी मरवाहा, मास्टर सोहन लाल, जीवता वैद बिंजो, राजीव राजा शर्मा, रजेश अरोड़ा, संजीव कुमार पचनंगल, दिलावर मोहम्मद, इरफ़ान खान, रजेश शर्मा, गोल्डी राणा, मस्त राम शर्मा, प्रदीप कुमार लाली, नरिंदर प्रभाकर, इंदरजीत आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Comments