विधायक ज़िम्पा ने अज्जोवाल में 35 लाख की लागत से बनने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का रखा नींव पत्थर - कहा, गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
विधायक ब्रम शंकर ज़िम्पा ने अज्जोवाल में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखकर गांव के लोगों को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा का तोहफ़ा दिया। यह केंद्र लगभग 35 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा और इसके पूर्ण होने के बाद स्थानीय निवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध हो सकेगा।
विधायक ज़िम्पा ने कहा कि पंजाब सरकार गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में अज्जोवाल में बन रहा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीण जनता के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र के शुरू होने से आम लोगों को छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए दूर अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि इस सेंटर में एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ), दो एएनएम, एक एलएचवी, एक मल्टीपरपज़ हेल्थ वर्कर (मेल) तथा आशा वर्कर तैनात किए जाएंगे। यहां बीपी, शुगर जांच, तथा अन्य सामान्य बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही जच्चा-बच्चा से संबंधित सभी स्वास्थ्य सुविधाएं, गर्भवती महिलाओं की देखभाल और नवजात शिशुओं का निःशुल्क एवं संपूर्ण टीकाकरण भी सुनिश्चित किया जाएगा।
विधायक ज़िम्पा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को समय पर इलाज मिले और किसी को भी इलाज के अभाव में परेशानी न झेलनी पड़े। गांव अज्जोवाल में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विधायक ज़िम्पा ने सभी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और आगे भी क्षेत्र के लिए नई योजनाएं लाई जाएंगी।
इस अवसर पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर, प्राइमरी हेल्थ सैंटर चक्कोवाल डॉ. मनप्रीत कौर, सरपंच आरती शर्मा, कमलजीत बहल, सुमन बहल, राम लाल, ज्ञान चंद, ऋषभ राणा, मनदीप कुमार और गगन रामगढ़िया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment