गांव बजवाड़ा कलां में साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी के प्रकाश दिवस समर्पित भव्य गुरमति समागम की तैयारियां निरंतर चल रही हैं। इस महान समागम का आयोजन 14 दिसंबर को किया जाएगा।


होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा 
गांव बजवाड़ा कलां स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा छावनी निहंग सिखों, ऊना रोड, बजवाड़ा कलां के नगर निवासी, एनआरआई भाइयों, तथा क्षेत्रीय सहयोगियों के समर्थन से यह कार्यक्रम श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न होगा।जथेबंदी के मुख्य सेवादार सिंह साहिब जथेदार बाबा गुरदेव सिंह तरना दल बजवाड़ा कलां छावनी निहंग सिंहों के मुखी साहिबजादे बाबा फतेह सिंह जी बजवाड़ा कलां ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रकाश दिवस की तैयारियां पूरी सक्रियता से जारी हैं। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर से संगत के सहयोग से प्रभात फेरिया (सुबह की पदयात्राएं) निकाली जा रही हैं।इसके अतिरिक्त 10 दिसंबर को श्री अखंड पाठ साहिब जी की पहली कड़ी आरंभ की जाएगी और 12 दिसंबर को दूसरी कड़ी शुरू होगी। 14 दिसंबर को प्रकाश दिवस समारोह के अवसर पर अमृत संचार का भी आयोजन होगा।मुख्य सेवादार बाबा गुरदेव सिंह ने बताया कि इस दिन पंथ के प्रमुख रागी, ढाढ़ी, कवि शिरोमणि, प्रचारक, संत महापुरुष, निहंग सिंह जथेबंदियां, राजनीतिक नेता तथा क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां इस भव्य समारोह में शिरकत करेंगी।यह समागम साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी के यादगार प्रकाश दिवस के उल्लास और श्रद्धा को समर्पित होगा।

Comments