***तरनतारण/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
*तरनतारण में शिअद उम्मीदवार प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा के चुनाव प्रचार के दौरान आज एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में होशियारपुर से शिअद शहरी जिला प्रधान जतिंदर सिंह लाली बाजवा, एडवोकेट शमशेर सिंह भारद्वाज, राणा रणवीर सिंह और दविंदर सिंह बैंस बाहोवाल की ओर से शाम्हूलीयत की गई ।बैठक उपरांत इन नेताओं ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से शिअद को मिल रहा व्यापक समर्थन यह स्पष्ट संकेत दे रहा है कि जनता मौजूदा सरकार से नाराज़ है और उसे सत्ता से हटाने के लिए तैयार है। लोगों का कहना है कि मौजूदा पंजाब सरकार के कार्यकाल में जितनी लूट और भ्रष्टाचार हुआ है, उतना अकाली सरकार के समय में कभी नहीं हुआ।लाली बाजवा और एडवोकेट शमशेर भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान समय में पंजाब में कानून और व्यवस्था का नामोनिशान गायब है। हर दिन हत्या, डकैती और लूट की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि तरनतारण की इस उपचुनाव में जनता ने अकाली दल के उम्मीदवार को भारी बहुमत से विजयी बनाने का मन बना लिया है।

Comments
Post a Comment