विजिलेंस ने "भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता – हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी" थीम पर करवाया सेमीनार


होशियारपुर /दलजीत अज्नोहा 
विजिलेंस ब्यूरो यूनिट, होशियारपुर की ओर से "भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता – हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी" थीम के अंतर्गत आज बी.एड डी.ए.वी कॉलेज, नजदीक शिमला पहाड़ी, होशियारपुर में एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप-कप्तान पुलिस विजिलेंस ब्यूरो यूनिट होशियारपुर, मंदीप सिंह ने की, जबकि रीजनल ट्रांसपोर्ट अफसर अमनदीप कौर घुम्मण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई।

मुख्य अतिथि अमनदीप कौर घुम्मण ने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपनी ड्यूटी ईमानदारी और निष्ठा से निभानी चाहिए ताकि समाज से भ्रष्टाचार जैसी बुराई समाप्त हो सके।

उप-कप्तान पुलिस मंदीप सिंह ने इस अवसर पर सभी को भ्रष्टाचार के विरुद्ध शपथ दिलाई। इस दौरान इंस्पेक्टर साक्षी शर्मा ने विजिलेंस ब्यूरो की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी किसी कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो में की जा सकती है। शिकायतकर्ता चाहे तो आरोपी को रंगे हाथों पकड़वाने में भी ब्यूरो की सहायता ले सकता है।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत टोल-फ्री नंबर 1800-1800-1000, एंटी करप्शन एक्शन लाइन 95012-00200, या वेबसाइट www.vigilancebureau.punjab.gov.in पर दर्ज करवा सकता है।

सेमिनार में कॉलेज की प्रिंसिपल विधि भल्ला, तहसीलदार भीम सेन, विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए। इस अवसर पर भ्रष्टाचार विरोधी जानकारी वाले पैम्फलेट भी वितरित किए गए, जिनमें विजिलेंस विभाग के संपर्क नंबर और शिकायत के माध्यम दिए गए।

कार्यक्रम के अंत में उप-कप्तान मंदीप सिंह ने कॉलेज प्रबंधन, स्टाफ और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया और सभी से अपील की कि वे एकजुट होकर देशहित में भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

Comments