होशियारपुर सरकारी कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सेमिनार आयोजित


होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा 
सतर्कता ब्यूरो इकाई होशियारपुर द्वारा "भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता: हमारी सामूहिक जिम्मेदारी" थीम के तहत चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। यह सेमिनार उप-कप्तान पुलिस, सतर्कता ब्यूरो इकाई होशियारपुर, मनीदीप सिंह की अगुवाई में संपन्न हुआ।सेमिनार के मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भटियां रहे। उन्होंने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों को निष्ठा, ईमानदारी और परिश्रम के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान उप-कप्तान मनीदीप सिंह ने भ्रष्टाचार रोकने की शपथ दिलाई और सतर्कता ब्यूरो की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी किसी कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो नागरिक इसकी शिकायत सतर्कता ब्यूरो में दर्ज करा सकते हैं अथवा उसे रंगे हाथ पकड़वाने के लिए ब्यूरो से संपर्क कर सकते हैं।इंस्पेक्टर साक्षी शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सतर्कता ब्यूरो के टोल-फ्री नंबर 1800-1800-1000, एंटी करप्शन एक्शन लाइन नंबर 95012-00200 या वेबसाइट www.vigilancebureau.punjab.gov.in के माध्यम से भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होंने सेमिनार में शामिल कॉलेज प्रिंसिपल, स्टाफ और विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मिलकर लड़ने और देश के प्रति निष्ठावान रहने का आह्वान किया।कार्यक्रम में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वाले पंपलेट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डॉ. अजय बसरा, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी रविंदर जस्सल, ब्लॉक हेल्थ एजुकेटर रोहित शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. भुपिंदर कौर, डॉ. अवतार सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी इंस्पेक्टर अरविंदर सिंह सेठी, डॉ. तेजवीर सिंह ढालीवाल, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गगनदीप कौर चीमा, वाइस प्रिंसिपल डॉ. हरजिंदर सिंह सहित विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Comments