**होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), होशियारपुर द्वारा पीएम श्री स्कूलों के लिए छह दिवसीय सेमिनार श्रृंखला सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह सेमिनार डॉ. शिखा शर्मा, कार्यवाहक प्रवक्ता, डायट होशियारपुर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
इस सेमिनार का उद्देश्य पीएम श्री स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की व्यावसायिक क्षमता एवं शिक्षण कौशल को सशक्त बनाना था। डॉ. ऋतु कुमरा, मुख्य संसाधन व्यक्ति ने बताया कि इसी प्रकार का एक सेमिनार फरवरी माह में भी आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य शिक्षकों की क्षमता निर्माण था। यह सतत प्रयास डायट की शैक्षिक उत्कृष्टता तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
विभिन्न विषयों के लगभग 400 शिक्षकों ने इस सेमिनार में सक्रिय रूप से भाग लिया। डॉ. ऋतु ने आगे बताया कि जहाँ पहले होशियारपुर जिले में केवल 2 पीएम श्री स्कूल थे, वहीं अब मात्र छह महीनों में यह संख्या बढ़कर 23 स्कूलों तक पहुँच गई है। ये स्कूल, जिन्हें Prime Minister’s Schools for Rising India कहा जाता है, एनईपी 2020 को सबसे पहले लागू करने वाले अग्रणी संस्थान हैं और अन्य विद्यालयों के लिए आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
सेमिनार के दौरान विशेषज्ञों एवं संसाधन व्यक्तियों द्वारा कई ज्ञानवर्धक व्याख्यान और सहभागिता सत्र आयोजित किए गए। इनमें साइबर सुरक्षा, लैंगिक संवेदनशीलता, ध्यान अवधि, एनईपी 2020 का कार्यान्वयन, और भावनात्मक बुद्धिमत्ता (Emotional Intelligence) जैसे विषय शामिल थे।
मुख्य वक्ताओं में डॉ. शिखा शर्मा, डॉ. अर्जुना (डायट होशियारपुर), बलजीत कौर (डायट होशियारपुर), श्री अंकुर सूद (डायट होशियारपुर), अंकुर शर्मा (डीआरसी), श्री सचिन (बीआरसी), श्री अमनप्रीत (बीआरसी), भारती, रूपिंदर (बीआरसी) और रीता शामिल थीं, जिन्होंने वैदिक गणित पर अत्यंत रोचक व्याख्यान दिया। विशेष रूप से, श्री जगजीत सिंह, रसायन शास्त्र प्रवक्ता एवं पीएम श्री स्कूल कमाही देवी से प्रतिभागी रहे, जिन्होंने अपने मूल्यवान विचारों से सत्र को समृद्ध किया और सामूहिक शिक्षण एवं व्यावसायिक विकास की भावना को और प्रबल बनाया।
सेमिनार का समापन सकारात्मक एवं प्रेरणादायक वातावरण में हुआ, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने सीखने, अनुभव साझा करने और अपनी व्यावसायिक दक्षताओं को निखारने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया। यह आयोजन पीएम श्री पहल के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में सराहा गया।

Comments
Post a Comment