होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
सहायक कमिश्नर (आबकारी) हनुवंत सिंह और आबकारी अधिकारी, होशियारपुर-2 प्रीत भुपिंदर सिंह की देखरेख में एक संयुक्त कार्रवाई अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई आबकारी टीम होशियारपुर-2 (पंजाब) और हिमाचल प्रदेश आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से हाजीपुर और तलवाड़ा सर्कल से सटी हिमाचल प्रदेश की सीमावर्ती पट्टी में की गई। ज़मीनी स्तर पर इस अभियान का नेतृत्व आबकारी इंस्पेक्टर परविंदर कुमार, आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार तथा एसटीईओ, डमटाल (हि.प्र.) अरुण कपूर द्वारा की गई। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब निर्माण से संबंधित सामग्री बरामद की गई, जिसमें 8 प्लास्टिक ड्रम (प्रत्येक 200 कि.ग्रा.), 13 तिरपालें (प्रत्येक लगभग 500 कि.ग्रा.) शामिल हैं। इस तरह कुल लगभग 8,100 कि.ग्रा. लाहन (अवैध रूप से खमीर किया हुआ शराबीय पदार्थ) बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त 300 लीटर कच्ची शराब प्लास्टिक डिब्बों में और शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण तथा बर्तन भी कब्जे में लिए गए। सहायक आयुक्त (आबकारी) हनुवंत सिंह ने बताया कि यह अभियान अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ विभाग की सख्त कार्रवाई का हिस्सा है। बरामदगी से संबंधित आगे की कानूनी कार्रवाई हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए ऐसी संयुक्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Comments
Post a Comment