यू.पी.एस.सी. की तैयारी कर रहे छात्रों को खन्ना ने बताई इसकी परिभाषा कहा, जनसेवा ही है यू.पी.एस.सी. का आधार


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 
पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने यू.पी.एस.सी. की परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से एक विशेष कार्यक्रम के तहत मुलाकात की। इस मौके उन्होंने यू.पी.एस.सी. के विद्यार्थियों को इसकी परिभाषा बताई।
इस मौके खन्ना ने कहा कि यू.पी.एस.सी. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का आधार जनसेवा ही है । उन्होंने कहा कि यू.पी.एस.सी. में से अगर यू. और सी. को हटा दिया जाए तो केवल पब्लिक सर्विस ही रह जायेगा। खन्ना ने कहा कि वैसे तो अगर हर व्यक्ति सही मायनो में अपने कर्तव्यों को समझे तो हर नागरिक जनसेवक है परन्तु सरकारी तंत्र में शामिल होकर जनसेवा करने के लिए यू.पी.एस.सी. की परीक्षा पास करनी होती है। खन्ना ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यू.पी.एस.सी. की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षा को उत्तीर्ण कर जनसेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करेंगे। इस मौके यू.पी.एस.सी. के सभी विद्यार्थियों ने खन्ना से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस मौके खन्ना ने यू.पी.एस.सी. के विद्यार्थियों को जनरल नॉलेज के मैगज़ीन भी भेंट किये।

Comments