होशियारपुर/दलजीत अजनोहा।
लगभग तीन साल से सिविल सर्जन कार्यालय में स्थायी तौर पर कोई भी सुपरिटेंडेंट नहीं था और मेन सुपरिटेंडेंट का पद खाली चल रहा था। अब पंजाब सरकार ने सिविल सर्जन कार्यालय होशियारपुर के ही वरिष्ठ सहायक संजीव कुमार को पदोन्नति देकर सुपरिटेंडेंट नियुक्त कर दिया है। उनके पदभार संभालने से न सिर्फ आम जनता के कामकाज में सुविधा मिलेगी बल्कि कार्यालय के काम भी सुचारू रूप से निपटेंगे।इस अवसर पर सुपरिटेंडेंट संजीव कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 से वह वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्य कर रहे थे और अब पंजाब सरकार ने उन्हें ग्रेड-2 सुपरिटेंडेंट का पदभार सौंपा है। उन्होंने पंजाब सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने ही शहर में यह जिम्मेदारी सौंपना उनके लिए गर्व की बात है।इस मौके पर दविंदर कुमार भट्टी, सतपाल पाल पी.ए., सिविल सर्जन, सुपरिटेंडेंट संजय कुमार शर्मा (ईएसआई), धर्मिंदर कुमार, बंबन कुमार, परमजीत कौर, आशा रानी, रीधू, रूपिंदर कौर, रानी, सैनिटरी इंस्पेक्टर हररूप कुमार शर्मा और गुरविंदर शाने उपस्थित रहे।
.jpeg)
Comments
Post a Comment