मान सरकार ड्रामेबाजी छोड़ कर बाढ़ पीड़तों को राहत के लिए ठोस पैकज तथा कारवाई की घोषणा करें : तीक्ष्ण सूद कहा : केंद्र सरकार को भी जल्दी से जल्दी बाढ़ पीड़तों के लिए राहत की घोषणा करनी चाहिए :


होशियारपुर /दलजीत अजनोहा 
पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पंजाब में बाढ़ की भयंकर स्थिती के प्रति गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा हैं कि मान सरकार पंजाब में आई बाढ़ के मामले में पूरी तरह नाकाम साबित हुई हैं।  बरसाती मौसम से पहले नदी, नालों के बांधों की सलाना औपचारिक मुरम्मत  तक नहीं की गई , जिससे बाढ़ ने  भयंकर रूप धारन किया तथा हजारों एकड़ फसल के साथ-साथ मकानों, सड़को आदि इंफ्रास्टक्चर की तबाही मचा दी हैं।  इधर पंजाब भारी वर्षा तथा बाढ़ की आपदा से झूज रहा था उधर मुख्यमंत्री भगवंत मान तमिलनाडू में आप सुप्रीमो केजरीवाल के साथ मौजमस्ती में डूबे हुए थे। पंजाब में आ कर भी बाढ़ की रोकथाम तथा राहत के लिए कोई ठोस कदम उठाने की बजाए  केबल फोटोशूट के जरिए फर्जी दिखावेबाजी करते हुए दिखाई दिए।  बाढ़ की आपदा से राहत के लिए अभी तक जितना भी काम किया गया हैं वह स्वयं सेवी संगठनों द्वारा ही किया गया हैं तथा सरकार का उसमे कोई योगदान नहीं।  अपनी हैकड़बाजी के कारण भगवंत मान ने केंद्र के पास भी ढंग से बाढ़ की आपदा का मामला नहीं रखा तथा ना ही त्थ्यों व आंकड़ों के आधार पर केंद्र सरकार से कोई राहत मांगी गई।  उन्होंने कहा कि पंजाब के माननीय गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर के जो रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी हैं  उस के आधार पर आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिव राज चौहान पंजाब में बाढ़ का प्रकोप देखने पहुंचे हैं।  अधिकारीयों से बातचीत के बाद अवश्य ही वह केंद्र सरकार से उचित राहत के लिए सिफारिश करेंगे।  श्री सूद ने कहा कि राज्य सरकार का दयित्व होता हैं कि वह आपदा से हुई क्षती  की रिपोर्ट तुरंत केंद्र सरकार को दे परन्तु ऐसा नहीं किया गया।  उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि वह जल्दी ही बाढ़ से पीड़त लोगों के लिए ठोस कारवाई करें तथा नुकसान की भरपाई के लिए पैकज की घोषणा करें।  उन्होंने केंद्र सरकार से भी बाढ़ पीड़तों को जल्दी से जल्दी राहत जारी करने  के लिए अपील की हैं।

Comments