होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने एडवोकेट प्रीतपाल सिंह बासी और उनकी पूरी टीम का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा के दौरान उनकी टीम द्वारा किए गए प्रयासों की वे सराहना करती हैं। यह राहत सामग्री टांडा के गांव मियाणी, जहां सरकारी स्कूल में बाढ़ प्रभावित लोगों को प्रशासन द्वारा रखा गया है, वहां रोजमर्रा की जरूरत के अनुसार राशन, तिरपाल, रेनकोट, नहाने और कपड़े धोने के साबुन, सर्फ, कछुआ छाप, खाने-पीने के लिए जूस, बिस्किट आदि प्रदान किए गए। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए सेरेलैक भी उपलब्ध कराया गया। इसके बाद पूरी टीम राहत सामग्री लेकर दसूहा, मुकेरियां और तलवाड़ा के गांव चकड़ा मां के एक मंदिर में जाकर शरणार्थी कैंप में प्रशासन द्वारा रखे गए कई परिवारों को जरूरत का सारा सामान उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर एडवोकेट प्रीतपाल सिंह बासी ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय पूरे पंजाब के लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि अपने घरों से बेघर हो चुके इन लोगों को कुछ राहत दी जा सके। इस अवसर पर एडवोकेट प्रीतपाल सिंह बासी, मंगेश सूद सचिव रेड क्रॉस जिला होशियारपुर, एडवोकेट प्रिंस प्रीत जीत सिंह बासी, तरुण चुग एमडी कैरियर क्रेटर मोहाली, प्रदीप सिंह बैदवान, प्रीत करनदीप सिंह बासी, एडवोकेट अर्श चौधरी, एडवोकेट रोहित गर्ग, एडवोकेट गुरप्रीत सिंह सिद्धू, कुलदीप सिंह सहोड़ा, रुपिंदर सिंह खरड़, महेश, लकी पहलवान, जसबीर सिंह जस्सी और अन्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment