मोदी सरकार का जीएसटी दरें कम करने का फैसला त्योहारों के उपहार के साथ-साथ आर्थिकता में भी लाएगा मजबूती : तीक्ष्ण सूद
होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में जीएसटी कौंसिल द्वारा अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की मंजूरी की सराहना करते हुए कहा हैं कि त्यौहारों से बिलकुल पहले मोदी सरकार ने जो जरूरत की बहुत सारी वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती करी हैं, उससे महंगाई को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह केबल एक प्रतीकात्मक कदम नहीं हैं। बल्कि भारत की आर्थिक मजबूती के लिए व्यवहारिक पहल भी हैं , इससे घरों, परिवारों, किसानों, विद्यार्थिओं, मरीजों, व्यापार तथा लघु उद्योगों को कामकाज की सुविधा के लिए भारी राहत मिलेगी। यह सुधार आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों के अनुरूप हैं। दैनिक आवश्यकताओं की चीजों हेयर ऑइल, शैम्पू, टूथपेस्ट आदि बहुत सी वस्तुओं पर जीएसटी 18 % घटा कर 5% कर दिया गया हैं , मक्खन, घी, चीज, नमकीन आदि से भी 12 % से घटाकर 5 % कर दिया गया हैं। इससे खुदरा व्यापार में भारी मजबूती आएगी। ट्रैक्टर के पुर्जों में भी 12 % से घटाकर 5 % कर दिया गया हैंम, जबकि ट्रैक्टर टायरों पर 18 % से 12% लगेगा जैव कीटनाशकों पर भी 12 % से घटाकर 5% हो गया हैं। जिससे किसानों की आमदनी सक्षक्त होगी। स्वास्थ्य संबंधी वस्तुओं पर भी जीएसटी 5% कर दिया हैं। जबकि स्वस्थ्य बीमा व जीवन बीमा पर जीएसटी खत्म कर दिया हैं टी.वी, प्रोजेक्टरों, कारों, मोटरसाइकिलों पर 28 % से घटा कर 18 %जीएसटी करने से उद्योग जगत को राहत मिलेगी तथा रोजगार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी जी.एस.टी सुधार अत्यंत दूरदर्शी हैं तथा इनके द्वारा घरेलू बजट को हल्का किया गया है। त्योहारों में लोग जीएसटी घटने के बाद खुल कर खरीद ररोख़्त कर सकेगे। जिससे व्यापार तथा उद्योग फलफूल सकेगा। उन्होंने मोदी सरकार का जीएसटी को समावेशी बनाने तथा जीएसटी दरों में भारी कमी लाने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।
Comments
Post a Comment