विधायक ज़िम्पा ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु वालंटियर्स को जोड़ने का किया आह्वान


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 
विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने आज होशियारपुर क्षेत्र के वालंटियर्स और समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है और हमें मिलकर प्रभावित परिवारों को राहत व सहारा देना है।
विधायक जिम्पा ने मौके पर वालंटियर्स को राहत सामग्री सौंपी और उन्हें बाढ़ प्रभावित इलाकों की ओर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के साथ-साथ समाजिक संगठनों और स्थानीय युवाओं की भागीदारी भी अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रभावित परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा और हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।
विधायक ने कहा कि एकजुट होकर ही इस आपदा का सामना किया जा सकता है। उन्होंने वालंटियर्स को संदेश दिया कि वे मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरि रखते हुए हर प्रभावित परिवार तक सहायता पहुंचाने में योगदान दें।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष जसपाल सुमन, सरपंच अमरजीत बाजवा, यूथ क्लब अध्यक्ष प्रितपाल, समाजसेवी मदन लाल माही, पवन शर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष राजन सैनी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। इन सभी ने विधायक जिम्पा को आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर पर पूरी तत्परता से बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे और जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाएंगे।

Comments