ग्रामीण विकास को मिलेगी रफ्तार: फत्ताकुल्ला-टांडा और अब्दुल्लापुर-मियाणी सड़क निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने मंडी बोर्ड के एक्सीयन को भेजा पत्र, निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 
जिला होशियारपुर में सड़कों को मज़बूत एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में अहम पहल करते हुए डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने पंजाब मंडी बोर्ड के एक्सीयन को पत्र लिखकर दो प्रमुख सड़क मार्गों फत्ताकुल्ला से टांडा हाईवे तथा अब्दुल्लापुर-इब्राहिमपुर-मियाणी के निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने अपने पत्र में कहा कि ग्रामीण विकास और कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए बेहतर सड़क नेटवर्क अनिवार्य है। वर्तमान में फत्ताकुल्ला गांव से टांडा हाईवे तक की सड़क अत्यधिक जर्जर स्थिति में है, जिससे स्थानीय निवासियों, किसानों और ट्रांसपोर्टरों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग के निर्माण से न केवल लोगों की आवाजाही सुगम होगी, बल्कि कृषि उपज का समय पर मंडियों तक पहुंचना भी सुनिश्चित होगा।
इसी प्रकार, अब्दुल्लापुर-इब्राहिमपुर-मियाणी सड़क की भी हालत अत्यंत खराब है, जिसके चलते दैनिक आवागमन और माल ढुलाई प्रभावित हो रही है। डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि इस मार्ग के मज़बूतीकरण से आमजन को राहत मिलेगी और स्थानीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सीधा लाभ प्राप्त होगा।
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि हाल ही में अगस्त-सितंबर 2025 में आई बाढ़ के दौरान जिले के दौरे पर आए राज्यपाल, पंजाब तथा मुख्यमंत्री, पंजाब ने भी इन दोनों सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता पर करवाने की घोषणा की थी, ताकि ग्रामीण इलाकों में आवागमन निर्बाध और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने मंडी बोर्ड को आग्रह किया है कि इन दोनों सड़क मार्गों के निर्माण कार्यों को शीघ्र मंज़ूरी प्रदान कर कार्यवाही प्रारंभ की जाए, जिससे स्थानीय निवासियों और कृषक समुदाय को जल्द राहत मिल सके।

Comments