होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
– पंजाब गवर्नमेंट ऐडेड स्कूल टीचर्स एवं अन्य कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान एस. गुरमीत सिंह मदनीपुर तथा यूनियन की होशियारपुर इकाई के उपाध्यक्ष संजेव कुमार ने पंजाब सरकार से अपील की है कि वह तुरंत ऐडेड स्कूल कर्मचारियों के मार्च 2025 से लंबित वेतन जारी करे और चुनाव से पहले किए गए वायदे अनुसार इन्हें शिक्षा विभाग में विलय करे।
यूनियन नेताओं ने बताया कि ऐडेड स्कूल कर्मचारियों को मार्च 2025 से वेतन नहीं मिला है, जिससे हज़ारों परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, “शिक्षक और कर्मचारी ऋण की किश्तें भरने और घरेलू खर्च पूरे करने में असमर्थ हो गए हैं। त्योहारों का मौसम निकट है, ऐसे में सरकार को ज़िम्मेदारी दिखाते हुए तुरंत वेतन अनुदान जारी करना चाहिए।”
विलय की माँग दोहराते हुए नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार को उसके चुनावी घोषणापत्र की याद दिलाई। मडनीपुर ने कहा, “इस समय पंजाब के ऐडेड स्कूलों में 2000 से भी कम कर्मचारी कार्यरत हैं। हरियाणा और राजस्थान पहले ही अपने ऐडेड स्कूल कर्मचारियों को शिक्षा विभाग में विलय कर चुके हैं। पंजाब सरकार को भी जल्द से जल्द अपना चुनावी वादा पूरा करना चाहिए।”
संयुक्त बयान में होशियारपुर जिला प्रधान सुखिन्दर सिंह बड्डो, सचिव प्रिंसिपल नीरज घई, कैशियर बलकार सिंह तथा संयुक्त कैशियर अनिल कुमार ने भी इन माँगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा केवल हज़ारों कर्मचारियों के अस्तित्व से जुड़ा नहीं है बल्कि सरकार की जनकल्याण नीतियों में विश्वास बहाल करने के लिए भी अहम है।
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस और शिक्षा सचिव अनिंदिता मित्रा से अपील

Comments
Post a Comment