स्वर्गीय पिंकी देवी शर्मा का श्रद्धांजलि समारोह 5 सितंबर को होगा


माहिलपुर/दलजीत अजनोहा 
जिला होशियारपुर के कस्बा कोट फ़तूही के दुकानदार और प्रमुख समाज सेवी बाबू मस्त राम शर्मा के पत्नी श्रीमती पिंकी देवी शर्मा का पिछले दिनों अचानक निधन हो गया था उनकी आत्मिक शांति हेतु आरंभ किए श्री गरुड़ पुराण पाठ का भोग 5 सितंबर को कम्युनिटी हाल गांव कोट फ़तुही में डाला जाएगा और श्रद्धांजलि समारोह बाद दुपहर 1 बजे से 2 बजे तक होगा दिवंगत आत्मा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु समूह दुकानदार,राजसी,सियासी प्रतिनिधि शामिल होंगे

Comments