होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही 4 टीमों की सीनियर महिला टी-20 चैंपियनशिप के लिए एचडीसीए सेंटर की खिलाड़ी पूजा देवी, शिवानी, सूरभि नारायण, अंजली शीहमर तथा निरंका के चयन से एचडीसीए में खुशी की लहर है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि पंजाब स्टेट वूमैन सीनियर टी-20 टूर्नामैंट में होशियारपुर की पूजा देवी पीसीए यैलो टीम में, शिवानी व निरंका पीसीए रैड टीम में तथा अंजली व सुरभि पीसीए व्लू टीम के लिए खेलेंगी। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामैंट 2 से 10 सितंबर तक गांधी ग्राउंड अमृतसर में खेला जाएगा। डा. घई ने बताया कि इस टूर्नामैंट में पंजाब के सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले रहीं हैं तथा इस टूर्नामैंट में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का पंजाब वूमैन टी-20 टीम के लिए चयन होगा। डा. घई ने बताया कि एचडीसीए के लिए मान की बात है कि सेंटर के पांच महिला खिलाड़ी इस टूर्नामैंट में भाग लेकर पंजाब टीम के लिए अपने प्रदर्शन के आधार पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे। खिलाड़ियों की इस जीत पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने समूह एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर एचडीसीए जिला महिला कोच दविंदर कौर कल्याण ने कहा कि इन पांचों खिलाड़ियों से होशियारपुर को बड़ी उम्मीदें हैं तथा उन्हें आशा है कि सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर पंजाब टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। इस मौके पर जिला कोच दलजीत सिंह, जूनियर महिला कोच निकिता कुमारी, जूनियर कोच दलजीत धीमान, जूनियर कोच पंकज पिंका, कोच दिनेश शर्मा व जिला ट्रेनर कुलदीप धामी ने भी खिलाड़ियों के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
Comments
Post a Comment