होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पुलिस लाइंस होशियारपुर में श्री संदीप कुमार मलिक, IPS, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, होशियारपुर के मार्गदर्शन और डॉ. आशीष मेहन, PCMS-I, चिकित्सा अधिकारी, जिला पुलिस होशियारपुर के नेतृत्व में एक मेगा हेल्थ केयर कैंप का सफल आयोजन किया गया। यह कैंप वर्धमान यार्न्स एंड थ्रेड्स लिमिटेड, होशियारपुर के CSR सहयोग और वर्ल्ड कैंसर केयर NGO के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया गया।
सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चले इस कैंप में लगभग 400 लाभार्थियों ने भाग लिया, जिनमें पुलिसकर्मी, उनके परिजन और आम नागरिक शामिल थे।
कैंप में मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं जैसे कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग, मैमोग्राफी, ब्रेस्ट आई-स्कैन, पैप स्मीयर, PSA टेस्ट, रक्त जाँचें, दंत एवं मौखिक जाँच (तंबाकू छोड़ने की काउंसलिंग सहित), बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट, हड्डी एवं जोड़ परामर्श, नेत्र परीक्षण और सामान्य स्वास्थ्य जाँच। इसके अतिरिक्त मुफ़्त दवाइयाँ और चश्मे भी वितरित किए गए।
मुख्य बिंदु:
* कुल लाभार्थी: 394 (235 पुरुष, 160 महिलाएँ)
* जागरूकता सत्र: 22
* मैमोग्राफी (20), ब्रेस्ट आई-स्कैन (33), पैप स्मीयर (15), PSA टेस्ट (62)
* CBC टेस्ट: 93
* मौखिक जाँच: 122 (14 असामान्य केस, 12 तंबाकू उपयोगकर्ताओं को परामर्श)
* बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट: 301 (156 कम BMD केस)
* ब्लड शुगर एवं BP टेस्ट: 395 (67 उच्च शुगर, 12 नए डायबिटीज केस, 49 उच्च BP)
* नेत्र परीक्षण: 290 (281 लाभार्थियों को मुफ़्त चश्मे दिए गए)
मुख्य अतिथि श्री संदीप कुमार मलिक, IPS, SSP होशियारपुर ने कैंप का उद्घाटन किया और इस पहल की सराहना की।
वर्धमान ग्रुप से श्री आई.एम.जे.एस. सिद्धू (प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर-इन-चार्ज), श्री तरुण चावला (डायरेक्टर – फाइनेंस एवं एडमिनिस्ट्रेशन) और श्री प्रदीप दादवाल (एडवाइज़र – सिक्योरिटी एवं CSR) उपस्थित रहे।
वर्ल्ड कैंसर केयर NGO के डॉ. धर्मिंदर ढिल्लों (मैनेजिंग डायरेक्टर) के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम ने पूरा सहयोग दिया।
अंत में डॉ. आशीष मेहन ने सभी का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी शिविर जारी रहेंगे।
Comments
Post a Comment