*श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्षय में संगीतमई श्री मद भागवत कथा निरंतर जारी *कथा व्यास आचार्य नारायण दत्त शास्त्री संगतों को कथा से निहाल कर रहे हैं


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 
जिला होशियारपुर के गांव मनन के प्राचीन ठाकर द्वारा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्षय में श्री मद भागवत निरंतर जारी है इस संबंधी जानकारी देते हुए महंत दविंदर दास ने बताया के ब्रह्मलीन महंत मनी दास जी के आशीर्वाद से  यह कथा 10 अगस्त से आरंभ हुई थी जिस में  आचार्य नारायण दत्त शास्त्री संगतों को संगीतमई श्री मद भागवत कथा का रसपान करवा रहे है और कथा शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलती है और 16 अगस्त को इस संगीतमई श्री मद भागवत कथा का समापन होगा उपरांत संगतों को बाबा जी का भंडारा निरंतर वितरण किया जाएगा

Comments