पंजाब को फिर से खुशहाल बनाने का अभियान है "युद्ध नशे विरुद्ध" - डॉ. इशांक कुमार


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 
अपने बच्चों, समाज और अपने भविष्य को बचाने के लिए, आइए हम पंजाब को नशामुक्त बनाने में सरकार का साथ दें। इस आह्वान के साथ, चब्बेवाल के विधायक डॉ. इशांक कुमार ने "युद्ध नशे विरुद्ध" अभियान के तहत गाँव नौनीतपुर, टौहलियाँ, चक मूसा और चेला में लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को बताया कि नशा मुक्त पंजाब के सपने को साकार करने की दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा एक और ठोस कदम उठाया गया है। अब लोग व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर 9779100200 पर मैसेज करके नशा तस्करों की जानकारी भेजकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। चैटबॉट के माध्यम से जानकारी देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी।उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप चैटबॉट पर प्राप्त जानकारी के आधार पर अब तक 5000 से ज़्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। डॉ. इशांक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के निवासियों से इस अभियान को सफल बनाने और पंजाब को फिर से खुशहाली की राह पर लाने में सरकार की मदद करने की अपील की।
चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में "युद्ध नशे विरुद्ध " अभियान के तहत विधायक डॉ. इशांक लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं, जिसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। चेला की सरपंच बलजीत कौर और चक मूसा की सरपंच शीला रानी ने बताया कि डॉ. इशांक द्वारा गाँवों में जाकर जागरूकता फैलाने का हमारे युवाओं पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। युवा उनकी बातों को महत्व देते हैं और इसी का नतीजा है कि वे अपने गाँवों से नशे को जड़ से मिटाने के लिए प्रयासरत हैं।


Comments