डा. राज और डा. इशांक ने हल्लूवाल को दी पुल रुपी बड़ी सौगात - सरपंच दलजीत - निर्माणाधीन पुल ने बारिश में पहली बार लोगों को दी आवाजाही की राहत


होशियारपुर /दलजीत अजनोहा 
 हलका चब्बेवाल के कई गांव को चोअ लगते  हैं, और भारी बारिश के दिनों में इन चोअ में पानी का स्तर बढ़ जाने से आवाजाही पर भारी असर पड़ता है, जिससे आम जनजीवन बहुत प्रभावित होता है। इस संदर्भ में एक सराहनीय तथ्य यह है कि क्षेत्र के पूर्व विधायक और वर्तमान सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान इस समस्या के समाधान के लिए कई अहम कदम उठाए। कई छोटे-बड़े चोअ, जिनके कारण बाढ़ जैसे हालात बन जाते थे, उन पर पुल या पुलियों का निर्माण करवा कर डा. राज ने लोगों को बड़ी राहत दी। अब उनके पुत्र डा. इशांक भी इसी तरह अपने हलके के लोगों की हर समस्या का समाधान करने के लिए काम कर रहे हैं। इस प्रयास में बसी  कलां, बिछोही, डांडियां आदि गांवों  के चोअ पर बने पुल शामिल हैं।
हल्लूवाल चोअ पर पुल निर्माणाधीन है। गांव के सरपंच दलजीत सिंह ने डा. राज और डा. इशांक का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुल का थोड़ा सा ही काम शेष है, लेकिन इसके बावजूद लोग इसे पहले से ही इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बार की बारिशों में हल्लूवाल चोअ में भी पानी उफान पर रहा, लेकिन पुल के कारण लोगों के काम-काज और आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि यह डा. राज और डा. इशांक ही हैं, जिन्होंने हमारे गांव और आसपास के दर्जनों गांवों की दशकों पुरानी मांग पूरी की है, जो आज़ादी के समय से चली आ रही थी।
गांव निवासी मोहन लाल ने भी कहा कि बारिश के दौरान इस चोअ में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती थी, जिससे नौकरीपेशा लोगों, स्कूली बच्चों और रोजमर्रा की आवाजाही करने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कई बार अचानक पानी आ जाने से बच्चों को स्कूल में ही रात बितानी पड़ती थी और नौकरीपेशा लोगों को गांव से बाहर ही रुकना पड़ता था। अब पुल लगभग तैयार हो जाने के कारण इस मानसून में लोगों को इन सभी परेशानियों से निजात मिली है और पूरा क्षेत्र अपने विधायक और सांसद का दिल से धन्यवाद कर रहा है।
कोच जगदीश सिंह ने भी कहा कि इस पुल के रूप में डा. राज ने समूचे क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी है, जिस पर हमें उन पर गर्व है। उन्होंने हमारी वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है। इस अवसर पर समस्त गांव और क्षेत्रवासियों ने दोनों नेताओं का धन्यवाद किया और भविष्य में भी समर्थन देने का भरोसा जताया।

Comments