एकमुश्त प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई गई - ज्योति बाला मट्टू -अब 19 से 31 अगस्त तक प्रॉपर्टी टैक्स काउंटर लगातार खुले रहेंगे -15 से 18 अगस्त तक काउंटर बंद रहेंगे
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
नगर निगम होशियारपुर की कमिश्नर ज्योति बाला मट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय निकाय विभाग, पंजाब की ओ.टी.एस. योजना के तहत लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर जुर्माने और ब्याज पर 100 प्रतिशत छूट दी गई है, जिसके तहत यह योजना 15.08.2025 तक लागू थी, लेकिन इस योजना के प्रति लोगों के उत्साह और एकत्रित होने वाले भारी कर को देखते हुए सरकार ने इस योजना को 31.08.2025 तक बढ़ा दिया है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स एकमुश्त जमा करवाकर इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और जुर्माने व ब्याज से 100 प्रतिशत छूट पाएँ। नगर निगम होशियारपुर द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए 15-08-2025 को खोले जाने वाले प्रॉपर्टी टैक्स काउंटर कुछ तकनीकी अपडेशन के कारण 15.08.2025 से 18.08.2025 तक बंद रखे गए हैं और 19.08.2025 से 31.08.2025 तक काउंटर निरंतर खुले रखे जाएँगे। इसलिए शहरवासी बिना किसी देरी के 31.08.2025 तक अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment