तीक्ष्ण सूद ने 18 वर्ष से ऊपर के योग मुकाबलों के विजेताओं को किया पदकों से सम्मानित : कहा : जिला योग एसोसिएशन मुहैया करवा रही हैं योग के प्रसार के लिए मंच :


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 
जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि इस बार 18 वर्ष से ऊपर वर्ग के जिला योग मुकाबलों में विजयी  हुए योगार्थियों को योग आश्रम नरायण  नगर में आयोजित जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष तीक्ष्ण सूद द्वारा पदक देकर सम्मानित किया गया। इन मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैं : 18 से 21 वर्ष वर्ग लड़कों में अदीप्त सरकार प्रथम स्थान पर, भारत  द्वितीय स्थान पर, शिवम शर्मा तृतीय  स्थान पर रहें, 21 से 25 वर्ष वर्ग लड़कों में विजय कुमार प्रथम स्थान पर, सुनील कुमार  द्वितीय स्थान पर रहें तथा 35 से 45 वर्ष वर्ग लड़कों में वरुण शर्मा प्रथम स्थान पर रहें तथा 45 वर्ष से ऊपर चंद्र शेखर गौतम प्रथम स्थान पर रहें इसी प्रकार 18 से 21 वर्ष वर्ग लड़कियों में क्रांति प्रथम स्थान पर, योक्शा खुल्लर  द्वितीय स्थान पर , सविता कुमारी तृतीय  स्थान पर रहें, 25 से 30 वर्ष वर्ग लड़कियों में अंशिका प्रथम स्थान पर रही, 30 से 35 वर्ष वर्ग लड़कियों में कविता चौधरी प्रथम स्थान पर, रीना प्रमाणिक द्वितीय स्थान पर, हरविंदर कौर तृतीय स्थान पर रही, 35 से 45 वर्ष वर्ग लड़कियों में शिल्पा प्रथम स्थान पर, निशा  द्वितीय स्थान पर, आरती तृतीय स्थान पर रही, 45 वर्ष से ऊपर वर्ग लड़कियों में कविता को  प्रथम स्थान मिला सभी विजेताओं को उन के द्वारा प्राप्त पदकों से सन्मानित किया तथा श्रीसूद ने कहा कि योग से मन तथा बुद्धि स्थिर होती हैं तथा शरीर चुस्त-दरुस्त रहताहैं।  योग करने वाले बच्चे नशे तथा अन्य सामाजिक बुराइयों से परे हट कर रहते हैं।  तथा सात्विक जीवन अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर निवासियों को योग के प्रसार के लिए  पिछले 13 वर्षों से उपयुक्त मंच मुहैया करवा रहा है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को योग से जोड़ कर समाज तथा देश की उन्नति कीसंभावनाए देखि जा सकती है ।  उन्होंने इस मोके पर योगार्थियों तथाप्रशिक्षकों को बधाई व शुभकामनाए दी तथा जिला योग एसोसिएशन के सदस्यों श्री अनिल सूद व श्रीमती नीरजा बिज, प्रिंसिपल नरेश कुमार,राजवीर कौर, एस.के. शर्मा  तथा योगगुरु अनीता जस्वाल द्वारा कड़ी मेहनत करके सफलता पूर्वककरवाए गए इन योग मुकाबलों के लिए उनकी सराहना की।

Comments