विधायक डॉ. ईशांक ने भाम-जल्लोवाल-सैदपुर 18 फुट चौड़ी,1.15 करोड़ से बन रही कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य का लिया जायज़ा


माहिलपुर/दलजीत अजनोहा 
चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार तेज़ी से बढ़ रही है। इसी क्रम में गांव भाम-जल्लोवाल से भाम-सैदपुर रोड तक की फिरनी की सड़क को सीमेंट-कंक्रीट से बनाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है। इस निर्माण कार्य का जायज़ा विधायक डॉ. ईशांक कुमार ने लिया। इस अवसर पर डॉ. ईशांक ने बताया कि यह सड़क 18 फुट चौड़ी बनाई जा रही है और इसके निर्माण पर लगभग 1 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि चूंकि सड़क सीमेंट-कंक्रीट से बनाई जा रही है, इसलिए यह लंबे समय तक टिकाऊ रहेगी और बारिश के दिनों में लोगों को कई तरह की समस्याओं से निजात मिलेगी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की यह पुरानी मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। इस सड़क की खराब हालत उनके संज्ञान में थी। बरसाती पानी की निकासी भी इसी मार्ग से होती थी, जिसके कारण यह जल्दी टूट-फूट जाती थी। पहले साधारण सड़क की मंजूरी मिली थी, लेकिन उन्होंने प्रयास किया कि इस सड़क की मंजूरी सीमेंट-कंक्रीट के रूप में मिले और इसमें सफलता भी प्राप्त हुई। आज इन प्रयासों के फलस्वरूप ग्रामीणों को स्थायी समाधान मिलने जा रहा है। डॉ. ईशांक ने कहा कि सड़क के बन जाने से न केवल ग्रामीणों को सुगम यातायात मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में व्यापार और खेती-किसानी के कार्यों में भी बड़ी सहूलियत होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता और तय मानकों के अनुसार किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इनमें सरपंच परविंदर सिंह, सतपाल सिंह, करमवीर सिंह पंच, कृष्ण गोपाल पंच, बलबीर सिंह पंच, हरदीप सिंह पंच, सीता देवी पंच, बलजीत कौर पंच, गुरप्रीत सिंह, जसपाल सिंह, तरसेम सिंह, हरि सिंह जसवाल, रशपाल सिंह, जसजीत कौर, कुलविंदर कौर, मनदीप कौर सहित अनेक लोग शामिल थे। इसके अलावा ठक्करवाल के सरपंच जसविंदर सिंह, मौजमाजरा के सरपंच रंजींदर सिंह, थप्पल के सरपंच भुपिंदर सिंह, कुक्कड़ां के सरपंच कुलवर्ण सिंह, निंदर बडेल आदि भी मौजूद रहे। सड़क निर्माण की इस परियोजना को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताते हुए सभी ने विधायक डॉ. ईशांक का धन्यवाद किया।

Comments