होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
स्वर्णकार संघ वन पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं धीर कौशल गौत्र के प्रधान पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर ने जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर से भेंट की और उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ शाम धीर एवं गौरव ऐरी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री धीर का सम्मान करते हुए सुदर्शन धीर ने कहा कि जालंधर के मेयर बहुत ही मिलनसार एवं शांत स्वभाव के व्यक्तित्व के मालिक हैं और हरेक जालंधरवासी की पसंद हैं। इस अवसर पर मेयर धीर को सुदर्शन धीर द्वारा धीर गौत्र जठेरों के सरपरस्त सरजीवन धीर एवं शिवधीर की तरफ से माता की चुनरी भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर मेयर धीर ने सुदर्शन धीर एवं उनके साथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह जनता के सेवक के रुप में अपना दायित्व निभा रहे हैं और आगे भी इसी निष्ठा से कार्य करते रहने का प्रयास जारी रखेंगे।
Comments
Post a Comment