होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
गौशाला दसूहा में बाऊ अरुण कुमार जी के नेतृत्व में शहीद उधम सिंह जी का शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी शहीद उधम सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेकर भारत की आज़ादी की लड़ाई को नई ऊर्जा दी।
कार्यक्रम में दसूया के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री बिंदु घुम्मन जी, एमआरसी ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री मुकेश रंजन जी, और विजय मॉल दसूया के प्रबंध निदेशक श्री विजय शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार, मार्केट कमेटी दसूया के चेयरमैन कंवलप्रीत सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रिंका ठाकुर, वरिष्ठ नेता सोनू खालसा जी, श्री सबी बाजवा, सरपंच रविंदर घुम्मन सहित अनेक गणमान्य अतिथि व सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री मुकेश रंजन जी ने कहा कि "शहीद उधम सिंह न केवल एक क्रांतिकारी थे, बल्कि न्याय और आत्मगौरव के प्रतीक भी थे। उनका बलिदान हमें यह सिखाता है कि अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाना हर भारतीय का कर्तव्य है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्रसेवा में योगदान देना चाहिए।"
सभी ने शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को युगों तक याद रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्रद्धा और अनुशासन के साथ किया गया, जिससे वातावरण में देशभक्ति की भावना और भी प्रबल हुई।
Comments
Post a Comment