खेल मैदानों के विकास का कार्य क्लब न करके गांव स्तर पर छोटी सोसायटियों को दे सरकारः पार्षद ओहरी

होशियारपुर / दलजीत अजनोहा 
पंजाब सरकार द्वारा गांवों में खेल मैदानों के विकास कार्यों के टैंडर क्लब करके दिया जाना छोटी सहकारी श्रम एवं निर्माण सभाओं के साथ सरासर अन्याय है तथा सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही है। सरकार को अपने फैसले पर पुनः सोचते हुए क्लब करके टैंडर दिए जाने की प्रक्रिया को रद्द करना चाहिए और गांव स्तर पर छोटी सहकारी श्रम एवं निर्माण सभाओं को काम दिया जाए ताकि उनकी जीविका भी चलती रहे। यह बात कांग्रेसी नेता व पार्षद एडवोकेट लवकेश ओहरी ने उक्त मामले में सरकार के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इन सभाओं में गरीब पंजाबी एवं प्रवासी काम करते हैं और इस फैसले से उनके रोजगार पर खतरे के बादल मंडराएंगे, जिससे उनके लिए घर चलाना और भी मुश्किल हो जाएगा। श्री ओहरी ने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी आम जनता की बात करती है तो दूसरी तरफ चोर दरवाजे खोलकर पूंजीपितयों और बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि टैंडर आन लाइन होने के चलते ऐसी शर्तें हैं कि जिसे छोटी सोसायटियां पूरा ही नहीं कर पाती तथा पूरे देश से ठेकेदार इसमें टैंडर डाल रहे हैं, जिसके चलते कहीं न कहीं सरकार द्वारा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए उक्त कार्य को क्लब करके दिए जाने की प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है। श्री ओहरी ने कहा कि पंजाब सरकार को उक्त टैंडर तुरंत रद्द करके इसके स्थान पर छोटे कार्य जारी करने चाहिए ताकि इन सोसायटियों का रोजगार भी चलता रहे और इनके पास काम करने वाली लेबर के समक्ष बेरोजगारी जैसी समस्या खड़ी न हो।

Comments