कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने दसूहा-हाजीपुर मार्ग पर हुए सड़क हादसे पर जताया गहरा शोक - कहा, पीड़ित परिवारों को मिलेंगी हरसंभव सहायता


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा दसूहा-हाजीपुर मार्ग पर सोमवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत पर स्थानीय निकाय मंत्री पंजाब डॉ. रवजोत सिंह ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि यह हादसा पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरी पीड़ा का कारण बना है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पंजाब सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त घायलों को भी नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा और उनका इलाज पूरी तरह निःशुल्क करवाया जा रहा है।
डॉ. रवजोत सिंह ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल राहत कार्यों में दिखाई गई तत्परता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स, प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम ने समय पर कार्यवाही करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अक्सर ऐसे हादसों का कारण बनती है, और इस दिशा में जागरूकता के साथ सख्ती भी जरूरी है। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि ओवरस्पीड और लापरवाह ड्राइविंग करने वाले वाहनों की विशेष निगरानी की जाए। डा. रवजोत सिंह ने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठा रही है और प्रत्येक नागरिक को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करनी चाहिए।

Comments