बस के ट्राले के पी पीछे से टक्कराने से एक की मृत्यु पिता पुत्र गंभीर घायल दुर्घटनास्थल से बस चालक, सहचालक व ट्राला चालक ट्राले स्मेत फरार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 
मुख्य मार्ग होशियारपुर-चंडीगढ पर कस्बा माहिलुपर के बाहरवार  ट्रक यूनियन के समीप एक टूरिस्ट बस के किसी अजात ट्राला के पिछे से टक्कराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बस में स्वार पिता पुत्र गंभीर घायल हो गए। 
              जानकारी मुताबिक सुबह कारीब साढ़े पांच वजे कस्बा माहिलपुर के बाहरवार मुख्य मार्ग होशियारपुर-चंडीगढ पर जम्मू से आ रही एक निजी कंपनी की बस (बीआर28पी-3502) जो कि देहली जा रही की किसी अज्ञात टराला के पिछे से  टक्कर  हो गई  जिससे बस में स्वार गगनदीप सिंह महाजन (30)पुत्र शशीपाल महाजन  निवासी भंगाला(पठानकोट) की मौत हो गई  जबकि बस में स्वार जम्मू निवासी नाजर महुंमद  पुत्र गुलाम महुंमद  व उसका बेटा महुंमद आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर में भर्ती कराया गया यहां उनकी गंभीर हालत को देखते उन्हें सिविल अस्पताल होशियारपुर रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।  गगनदीप जो बस के चालक के केबिन में बैठा हुआ था की मौत हो गई क्योंकि वह जिला शहीद भगत सिंह नगर जिला के गांव पोजेवाल में किसी आदर्श स्कूल में अध्यापक था और गढ़शंकर के गांव गोलीयां में  रहता था और आज सुबह सुबह आपने घर से आ रहा था। माहिलपुर पुलिस के मुताबिक यह जबर्दस्त टक्कर बस चालक को नींद की झपकी लगने से हुई लगती है। बस टक्कर के बाद  बस चालक, सह चालक व ट्राला चालक दुर्घटनास्थल से ट्राले स्मेत फरार हो गए। माहिलपुर पुलिस ने बस व मृतक के शव को कब्जे में लेकर सड़क  दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी।

Comments