विधायक जिम्पा व मेयर सुरिंदर कुमार मां भामेश्वरी देवी मंदिर में हुए नतमस्तक


होशियारपुर /दलजीत अजनोहा 
गांव भाम में स्थित मां भामेश्वरी देवी मंदिर में होशियारपुर के विधायक व पूर्व मंत्री ब्रमशंकर जिम्पा एवं मेयर सुरिंदर कुमार ने विशेष तौर से पहुंचकर माथा टेका और मुख्य सेवादार एवं ट्रस्ट की चेयरमैन बहन विनोद जी ने उन्हें आशीर्वाद एवं प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर विधायक जिम्पा ने कहा कि उन्हें इस पावन स्थान पर आकर आत्मिक शांति मिली है और मां के आशीर्वाद एवं उनके आंचल में खुद को और भी सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार ने कहा कि पूर्व पार्षद धीर के वह आभारी हैं, जिन्होंने मां के दर्शन करवाकर धन्य किया है। इस मौके पर बहन विनोद जी ने उन्हें समाज के गरीब एवं बीमार परिवारों की सेवा के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी। इस दौरान स्वर्णकार संघ वन पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर ने सभी का धन्यवाद किया और मंदिर के इतिहास की जानकारी दी।

Comments