एंटी क्रप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया ने सिटी ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सुभाष भगत की सेवाओं को सराहा


होशियारपुर /दलजीत अजनोहा 
एंटी क्रप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की तरफ से ट्रैफिक विभाग में कार्यरत सिटी ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष भगत को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर फाउंडेशन की राष्ट्रीय डायरैक्टर कामिनी कौशल व बलजिंदर राम ने विशेष तौर से उपस्थित होकर श्री भगत की सेवाओं को सराहा और कहा कि ऐसे अधिकारियों की बदौलत ही समाज का विश्वास पुलिस पर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि श्री भगत द्वारा बेमिसाल सेवाएं बताती हैं कि होशियारपुर जिले के आला अधिकारी भी अपने फर्ज के प्रति कितने सजग होंगे, जिन्होंने अपने कर्मियों को अपना फर्ज ईमानदारी से निभाने की सख्त हिदायत के साथ-साथ जनता के सेवक के रुप में ड्यूटी करने की प्रेरणा दी हुई है। जिसके लिए वह आला अधिकारियों का भी धन्यवाद करती हैं। इस दौरान श्री भगत ने कहा कि वह विभाग द्वारा सौंपी गई तथा अधिकारियों के निर्देशों पर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं तथा उन्हें जनता का भी बहुत सहयोग मिलता है। इस मौके पर उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, गनिनफोटैक की चेयरमैन अंजू राणा, विनय एवं खुशी आदि भी मौजूद थे।

Comments